Web  hindi.cri.cn
    ली खछ्यांग ने विभिन्न देशों के नेताओं के लिये स्वागत भोज आयोजित किया
    2015-12-15 10:03:52 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 14 दिसंबर की रात को हनान प्रांत की राजधानी चेनचो शहर में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के नेता परिषद की 14वीं महासभा में भाग लेने के लिये चीन आए विभिन्न देशों के नेताओं के लिये एक स्वागत भोज आयोजित किया। रूस, कज़ाखस्तान, किर्गीज़स्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मंगोलिया के नेताओं ने इसमें भाग लिया।

    इस अवसर पर ली खछ्यांग ने कहा कि बीते 14 वर्षों में शांगहाई सहयोग संगठन अच्छे पड़ोसी मित्र बनाने और सहयोग से समान विजय प्राप्त करने के रास्ते पर आगे चल रहा है। वह हमेशा से आपसी विश्वास, आपसी लाभदायक, समानता, विचार-विमर्श, विभिन्न सभ्यताओं का सम्मान और समान विकास की खोज वाली शांगहाई भावना पर डटा रहता है। उसने अपने क्षेत्र और विश्व की स्थिरता, शांति और समृद्धि को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    ली खछ्यांग ने कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों, प्रेक्षक देशों के नेताओं और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, संस्थाओं के प्रधानों ने चीन में आकर इस सम्मेलन में भाग लिया। इससे यह पता चलता है कि विश्व में शांगहाई सहयोग संगठन का असर दिन प्रति दिन मजबूत हो रहा है और संगठन के बड़े परिवार में गहरी मित्रता और अच्छा वातावरण भी दिखाई दे रहा है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040