चीन और दक्षिण कोरिया के बीच एफडीए प्रभावित होगा
2015-12-02 09:43:25 cri

दक्षिण कोरिया की संसद ने 1 दिसंबर को चीन और दक्षिण कोरिया के बीच मुक्त व्यापार संधि यानी एफटीए के पक्ष में वोट दिया। संधि प्रभावित होने के बाद दोनों देशों के बीच 90 प्रतिशत आयात निर्यात उत्पादों पर शून्य कर वसूली लगायी जाएगी।









