चीनी राष्टाध्यक्ष शी चिनफिंग ने 21 अक्तूबर को सिटी ऑफ लंदन में भाषण देते हुए कहा कि लम्बे इतिहास में चीनी लोगों और ब्रिटिश लोगों ने शानदार सभ्यता बनाई, जिसका मानव सभ्यता के विकास पर बड़ा प्रभाव पड़ा ।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन चाय का स्रोत है, जबकि ब्रिटेन में दोपहर के चाय की संस्कृति है। शेक्सपियर, वर्ड्सवर्थ, जेन ऑस्टेन और डिकंस आदि लेखक, 007, हैरी पॉटर, शर्लक और दोव्न्तों अभय आदि फिल्म व टीवी शो और बेकहम, मैनचेस्टर यूनाइटेड व आर्सेनल आदि फुटबॉल स्टार व टीम चीन में बहुत लोकप्रिय हैं। 1 लाख 50 हजार से अधिक चीनी छात्र ब्रिटेन में पढ़ाई करते हैं, जबकि ब्रिटेन के 600 से ज्यादा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में चीनी भाषा की कक्षा होती है। इससे साबित होता है कि चीन और ब्रिटेन के बीच मैत्री बहुत गहरी है। द्विपक्षीय संबंधों के विकास का मजबूत नागरिक और सामाजिक आधार है।
(ललिता)









