चीनी लोग सही रास्ते पर चल रहे हैं: शी चिनफिंग
2015-10-22 18:43:50 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 21 अक्तूबर को सिटी ऑफ लंदन में "खुलेद्वार और सहिष्णुता का प्रवर्तन, शांतिपूर्ण विकास को बढ़ाना" शीर्षक भाषण दिया।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी लोग इतिहास द्वारा चुनाव किए गए रास्ते पर आगे चल रहे हैं। एक देश और एक जाति अपनी स्थिति के अनुरूप रास्ता ढूंढ़ने पर ही विकास का लक्ष्य हासिल कर सकती है।
शी चिनफिंग ने कहा कि सुधार और खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 37 सालों में चीन की सालाना आर्थिक वृद्धि दर करीब 10 प्रतिशत बनी रहती है। चीन दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है। 60 करोड़ से ज्यादा चीनी लोग गरीबी से मुक्त हो गए हैं और प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद मूल्य 7000 अमेरिकी डॉलर से अधिक रहे हैं। इससे साबित होता है कि चीनी लोग सही रास्ते पर चल रहे हैं।
(ललिता)









