चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 21 अक्टूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ लंदन में फाइनैन्शियल शहर में आयोजित चीन-ब्रिटेन औद्योगिक और वाणिज्यिक शिखर मंच को संबोधित करते हुए बल दिया कि चीन आपसी लाभ और समान जीत वाली खुली रणनीतिक अपनाता रहेगा। चीन का विकास विश्व की समृद्धि और विकास में शामिल किया जाएगा। विदेशों के लिए खुलापन चीनी अर्थतंत्र की लगातार समृद्धि की महत्वपूर्ण प्रेरित शक्ति ही नहीं, बल्कि विश्व के विभिन्न देशों के साथ सहयोग और समान जीत साकार करने का मूल तरीका भी है। चीनी बाज़ार के खुलेपन का लगातार विस्तार होने के चलते विदेशी व्यापार और निवेश बढ़ता जा रहा है। बैंकिंग सुधार और खुलापन सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। चीन भूमंडलीय आर्थिक प्रशासन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। चीन द्वारा विश्व को दिए गए योगदान और सक्रिय ऊर्जा लगातार बढ़ रहे हैं।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन का खुला आर्थिक द्वार बंद नहीं किया जाएगा। हम खुली आर्थिक नई व्यवस्था की स्थापना में प्रयारत हैं। ताकि वैश्विक खुली आर्थिक व्यवस्था की स्थापना में नया योगदान दिया जा सके।
अनुमान है कि भावी 5 वर्षों में चीन 100 खरब डॉलर के उत्पादों का आयात करेगा। विदेशी निवेश की राशि 5 खरब डॉलर से अधिक होगी। करीब 50 करोड़ चीनी लोग विदेशों की यात्रा और खरीदारी करेंगे। इनमें बड़े व्यापारिक अवसर मौजूद हैं।
(श्याओ थांग)









