
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने स्थानीय समय के अनुसार 21 अक्टूबर को लंदन में इंपीरियल कॉलेज का दौरा किया।
शी चिनफिंग अपनी पत्नी फंग लीयुआन के साथ इंपीरियल कॉलेज पहुंचे। ड्यूक ऑफ यॉर्क राजकुमार एंड्रयू और ब्रिटिश प्रथम मंत्री और वित्त मंत्री जॉर्ज ऑस्बोर्न तथा कॉलेज के प्रधान ने उनका स्वागत किया। कॉलेज प्रधान ने उनसे कॉलेज का परिचय दिया और चीन के संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थाओं के बीच सहयोग के बारे में जानकारी दी।
राजकुमार एंड्रयू के साथ शी चिनफिंग ने डेटा विज्ञान अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। जहां उन्होंने बड़ा डेटा प्रयोग करते हुए चीनी जनसंख्या स्थानांतरण के विश्लेषण, "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से तटीय देशों पर पड़े प्रभाव, व्यक्तिगत चिकित्सा और शहरी सब-वे प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में जानकारी ली।
वर्ष 1907 में स्थापित इंपीरियल कॉलेज में इस समय कुल 13 हज़ार विद्यार्थी हैं, जिनमें चीनी विद्यार्थियों की संख्या 2 हज़ार से अधिक है।
(श्याओ थांग)









