
स्थानीय समयानुसार 20 अक्तूबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने बकिंघम पैलेस में कैम्ब्रिज ड्यूक राजकुमार विलियम से भेंट की।
शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष मार्च में आपकी चीन यात्रा बहुत सफल रही है। इस वर्ष चीन-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंधों का दूसरा दशक है। दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न स्तरों के आदान-प्रदान बहुत सक्रिय हैं। द्विपक्षीय संबंधों के विकास की संभावना पर बहुत विश्वास है। इस बार मेरी ब्रिटेन यात्रा का लक्ष्य है चीन-ब्रिटेन संबंधों को गहन करना, दोनों देशों के सहयोग में विस्तार करना, दोनों देशों की मित्रता को मज़बूत करना। यह यात्रा एक मित्रवत और सहयोग यात्रा है। आशा है कि इस अवसर से चीन-ब्रिटेन संबंधों में नया अध्याय खुलेगा।
राजकुमार विलियम ने फिर एक बार राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग का स्वागत किया। उन्हें विश्वास है कि इस यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में ब्रिटेन-चीन के सहयोग मजबूत होंगे।
चंद्रिमा









