वैश्विक एयरलाइन कंपनी में सबसे मूल्यवान है अमीरात एयरलाइन
2015-10-13 10:02:57 cri

12 अक्तूबर को लंदन में स्थित प्रसिद्ध ब्रांड वैल्य कंसल्टिंग कंपनी-ब्रांड फाइनेंस ने 2015 वार्षिक वैश्विक ब्रांड वैल्य रैंकिग जारी की। अमीरात एयरलाइन ने अपने 6 अरब 64 करोड़ के ब्रांड मूल्य से वैश्विक एयरलाइन कंपनी का सबसे पहला स्थान जीता। इसके साथ साथ एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न भी शीर्ष दस नाम सूची में शामिल हैं।
अंजली









