Tuesday   Aug 12th   2025  
Web  hindi.cri.cn
सम्मेलन आयोजित करते हुए world radio tv dxers club के सदस्य
2015-09-28 09:33:25 cri

ईद के विशेष अवसर पर हमारे क्लब भवन में रेडियो चीन हिन्दी के प्रोत्साहन और लोगों को इससे जागरूक करवाने हेतु एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे क्लब सदस्यों के अलावा दूर दराज़ के कई लोग उपस्थित हुए, जिनको cri hindi के बेहतर ढंग से समझने और इससे लाभ हासिल करने की शिक्षा दी गई और लोगों को आपकी वेबसाइट से परिचित भी करवाया गया, साथ में रेडियो चीन हिन्दी सर्विस को लोगों मे और अधिक लोकप्रिय बनाने हेतु चर्चा की गई और लोगों को आपकी वेबसाइट से लाभ उढाने तथा देश दुनिया से जूड़े रहनी के टिप्स भी दिये गए।

प्रेषक
सादिक आज़मी

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040