शी चिनफिंग ने किया ताकोमा शहर में लिंकन हाई स्कूल का दौरा
2015-09-24 18:35:34 cri

अमेरिका का दौरा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 23 सितंबर को ताकोमा शहर में लिंकन हाई स्कूल का दौरा किया। यात्रा के दौरान राष्ट्राध्यक्ष की पत्नी फंन लीयुआन, ताकोमा शहर के मेयर मैरिलिन स्ट्रिकलैंड भी शी चिनफिंग के साथ थीं।









