Web  hindi.cri.cn
    एक पट्टी एक मार्ग का चीन समेत कई देशों के हित में - मूडीज़
    2015-07-29 16:55:35 cri

    चीन की "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति चीन के तीन महाद्वीपों में साझेदारों के साथ आर्थिक एकीकरण बढ़ाने के उद्देश्य से अपनायी जा रही है, जिससे संबंधित नवोदित देशों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तीन जानी-मानी रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज़ ने 28 जुलाई को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।

    मूडीज़ के अनुसार इस रणनीति से एक पट्टी एक मार्ग से संबंधित उन देशों को लाभ मिलेगा, जिनमें प्रति व्यक्ति की औसत आय कम है, विदेशी पूंजी से आयात-निर्यात में होने वाले घाटे का समाधान करने में दिक्कत आती है और निवेश दर कम दर्ज हुई है। बता दें कि इस तरह के देशों का अर्थतंत्र विकसित नहीं है और आर्थिक वृद्धि का इंजन है देश में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार। इसी पृष्ठभूमि में एक पट्टी एक मार्ग रणनीति से दक्षिण एशिया और पूर्व-दक्षिण एशिया के उन देशों पर क्रांतिकारी असर पड़ेगा और इन देशों में निवेश के लिये प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिनमें आधारभूत संस्थापनों का अभाव दिखाई देता है।

    मूडीज़ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह रणनीति चीन के लिये भी लाभदायक होगी। बढ़ते हुए निवेश से आर्थिक मंदी से चीन पर पड़े प्रभाव को कम किया जा सकेगा। साथ ही चीन को प्रयाप्त व्यापारी माल प्राप्त होगा, जिससे चीन में मज़बूत आर्थिक वृद्धि बरकरार रहेगी। (लिली)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040