ब्रिक्स देश अमेरिका से आईएमएफ कोटा बढाने की मांग करेंगे
2015-07-09 18:45:46 cri
रूसी वित्त मंत्री एंटन सिलुअनोव ने 8 जुलाई को ऊफा में आयोजित संवादादाता सम्मेलन में कहा कि ब्रिक्स देश फिर एक बार अमेरिका से आईएमएफ कोटे में सुधार करने की मांग करेंगे।
सिलुअनोव ने कहा कि नवम्बर 2010 में जी-20 ने सियोल शिखर सम्मेलन में आईएमएफ कोटा सुधार पर सहमति जताई, लेकिन पांच साल के बाद भी इस कार्यक्रम को अमल में नहीं लाया गया है। अमेरिकी संसद ने अब तक सुधार कार्यक्रम को स्वीकृति नहीं दी है। आशा है कि अमेरिकी संसद सुधार कार्यक्रम पारित कर सकेगा।
(रूपा)









