अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड ने 28 जून को वक्तव्य जारी कर कहा कि उन्होंने ग्रीस की सहायता संबंधी वार्ता विफल होने की खबर को आईएमएफ़ कार्यकारी निदेशक बोर्ड तक पहुंचाया और इस नतीजे पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आईएमएफ़ ग्रीस सरकार के साथ संपर्क करेगा।
लगार्ड ने कहा कि अगले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। यूरो ग्रुप और यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने वर्तमान साधनों के माध्यम से यूरोप क्षेत्र की संपूर्णता और स्थिरता बनाए रखने के लिए वक्तव्य जारी किया। वे इसका स्वागत करती हैं। उनके विचार में इस वक्तव्य से यूरोप उचित समय पर संबंधित प्रगति के बारे में कारगर प्रतिक्रिया दे सकेगा। आईएमएफ़ ग्रीस और दूसरे संबंधित देशों की संबंधित प्रगतियों पर लगातार ध्यान देगा और आवश्यक मदद देने को तैयार है।
गौरतलब है कि 27 जून को यूरोपीय क्षेत्र के 18 देशों के वित्त मंत्रियों ने आपात सम्मेलन में ग्रीस को दी गई ऋण सहायता के समझौते की समय सीमा आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि ग्रीस के वित्त मंत्री इस निर्णय को अस्वीकार करते हुए बीच में ही सम्मेलन छोड़कर चले गए।
(श्याओ थांग)









