Web  hindi.cri.cn
    ताए जाति की शाखा ह्वायाओ ताए
    2015-03-30 15:27:58 cri

    ताए जाति की ह्वायाओ ताए शाखा महिलाओं के स्कर्ट पर लगायी जाने वाली फूलदार डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है। ह्वायाओ ताए का अर्थ है—फूलदार कमरबंद ताए। युननान प्रांत की शिनफिडं और य्वान च्याडं काउंटियों की घाटियों और मैदानों में ताए जाति की 55000 जनसंख्या वाली शाखा बसी हुई है।

    उनके रीति रिवाज, कपड़े पहनने के ढंग और पर्व-त्योहार तहुडं और शीश्वाडंपानना प्रिफेक्चर में बसी ताए जाति से भिन्न है। ताए जाति के लोग खंभों वाले बांस के घरों में रहते हैं, जबकि ह्वायाओ ताए के लोग कच्ची ईंटों के मकान बनाते हैं, जिसकी छत समतल होती है। ताए जाति के दूसरी शाखाओं में लोकप्रिय "जल छिड़काव उत्सव" वे नहीं मनाते, पर वे "पुष्प गली उत्सव" मनाते हैं। इस अवसर पर सभी गांवों की लड़कियां सुंदर कपड़ों से सजकर घूमती-फिरती हैं। आम तौर पर वे छोटे स्कर्ट, हाथों से बुने नीले, गुलाबी या हरे रेशमी कपड़े की गोल कालर वाली कमीडें पहनती हैं, कमीडों के कालर और सामने के हिस्से पर तिकोनी डिजाइन बनी होती है। उसके ऊपर वे कालररहित लंबी बांहों वाली कमीज पहनती हैं, जिसके बाजुओं पर फूलदार डिजाइन बनी होती है। इन वस्त्रों के ऊपर वे हाथ के बनाए तीन स्कर्ट पहनती हैं, जिसकी कमर पर फूलदार पट्टी बांधती है। इन फूलदार पट्टियों पर गोटा चढ़ा होता है और इसे छोटी घंटियों वाले चांदी के वेल्ट से सजाते हैं।

    घर से बाहर निकलने पर ह्वायाओ ताए शाखा की महिलाएं बेल्ट से सफेद, सुनहरी या हल्की हरी बांस की टोकरी बांधती हैं, जिसमें सूई-धागे, सौंदर्य प्रसाधन या खाने की चीज़ें रखी होती हैं।

    पुष्प गली उत्सव के अवसर पर कोई युवक अपनी मनपसंद युवती का पीछा कर सकता है, और उसे बांस की सुनहरी टोपी पहनता सकता है। युवती उसे केले के पत्ते पर त्योहार के व्यंजन लसदार चावल या बत्तख के नमकीन अंडे देती है, फिर दोनों मिलकर खाते हैं और एक दूसरे को प्रेमगीत सुनाते हैं।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040