Monday   Aug 11th   2025  
Web  hindi.cri.cn
सीमा मुद्दे पर चीन-भारत विमर्श और समन्वय कार्य तंत्र की बैठक आयोजित
2014-10-20 15:23:00 cri
16 और 17 अक्टूबर को चीन और भारत के बीच सीमा मुद्दे पर विचार विमर्श और समन्वय कार्य तंत्र की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामला विभाग के निदेशक और भारतीय विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया विभाग के निदेशक ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ इस बैठक में भाग लिया।

बैठक ईमानदार और रचनात्मक माहौल में हुई। दोनों पक्षों ने सीमांत क्षेत्र की स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया और मित्रवत सलाह मशविरे से दोनों देशों के बीच पश्चिमी सीमा की घटना के समुचित निपटारे पर सकारात्मक टिपप्णी की। दोनों पक्ष इस पर सहमत हैं कि दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न एकमत के अनुसार सीमांत क्षेत्र की शांति को बनाए रखने के लिए घनिष्ठ सहयोग किया जाएगा ताकि दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए बेहतर माहौल तैयार हो सके।

दोनों पक्ष इस बात पर राजी हुए हैं कि दोनों के सेनाओं के मुख्यालयों ,पड़ोसी सैन्य कमान और सीमा बल के बीच नियमित भेंटवार्ता की व्यवस्था स्थापित की जाए, सीमांत क्षेत्र में अधिक भेंटवार्ता के स्थल निर्धारित किये जाएं , दोनों सेनाओं के मुख्यालयों के बीच हॉटलाईन स्थापित की जाए, सीमा बलों के बीच दूर संचार संपर्क स्थापित किया जाए और विभिन्न आवाजाही कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि उपरोक्त समानताओं को यथाशीघ्र ही लागू किया जाए।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040