|
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 15 सितंबर को मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन के साथ राजधानी माले में वार्ता की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और समान रूचि वाले मुद्दों पर विचार विमर्श किया और चीन-मालदीव के बीच भविष्य उन्मुख सर्वांगीण मित्रवत सहयोगी साझेदार संबंधों की स्थापना की मंजूरी दी।
शी चिनफिंग ने आशा जताई कि मौजूदा यात्रा से दोनों देश द्विपक्षीय सहयोग, विशेषकर 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के साझा निर्माण को लेकर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन और मालदीव को उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना चाहिए। चीन मालदीव के साथ समुद्री अर्थतंत्र, समुद्री सुरक्षा, समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान और पर्यावरण सरंक्षण, आपदा विरोधी जैसे क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करना चाहता है। इसके साथ ही चीन मालदीव द्वारा प्रस्तुत माले हवाई अड्डे द्वीप में समुद्र पार पुल के निर्माण का सक्रिय रूप से अनुसंधान करेगा और मालदीव में आर्थिक विकास योजना और युवा शहर के निर्माण में भागीदारी के लिए चीनी उद्योगों का समर्थन करेगा। चीन अपने नागरिकों को मालदीव की यात्रा के लिये प्रोत्साहित करेगा। आशा है कि मालदीव चीनी पर्यटकों की सुरक्षा और कानूनी हितों और अधिकारों की रक्षा में कारगर कदम उठाएगा।
वहीं यामीन ने मालदीव के आर्थिक विकास में चीन के सक्रिय समर्थन और सहायता पर आभार जताते हुए कहा कि मालदीव चीन को अपना सबसे सदिच्छापूर्ण और विश्वसनीय मित्र मानता है। शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण वाले प्रस्ताव बहुत दूरगामी हैं। मालदीव इसका समर्थन करते हुए इससे उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाते हुए निर्माण कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेगा।
वार्ता के बाद दोनों देशों के नेता कूटनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक, आधारभूत संस्थापन निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोगी दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित हुए। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये। शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन और मालदीव ने भविष्य के उन्मुख सर्वांगीण साझेदार सहयोगी संबंध स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग के लिए और विशाल संभावनाएं सामने आएंगी इसके साथ ही चीन-मालदीव संबंधों में नई जीवन शक्ति का संचार होगा।
यामीन ने कहा कि शी चिनफिंग की मालदीव राजकीय यात्रा ऐतिहासिक महत्व की है, जिससे दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय दीर्घकालीन सहयोग का नया युग शुरू हुआ है।
(श्याओ थांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |