चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपिंग ने 14 सितंबर को माले पहुंचकर मालदीव की राजकीय यात्रा शुरू की। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन और उनकी पत्नी ने हवाई अड्डे पर शी चिनपिंग और उनकी पत्नी पंग लीयुए का तहे दिल से स्वागत किया।
यामीन ने बताया कि चीन और मालदीव के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना हुए 42 वर्षों में शी चिनपिंग मालदीव की यात्रा करने वाले प्रथम चीनी राष्ट्राध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि शी चिनपिंग की यात्रा से यह जाहिर होता है कि एक प्रभाव संपन्न बड़ा देश होने के नाते चीन मालदीव जैसे छोटे द्वीप देश को महत्व देता है। वे शी चिनपिंग के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर गहराई से विचार विमर्श करने की प्रतीक्षा में है ताकि मालदीव और चीन अधिक घनिष्ठ वाले अच्छे मित्र व अच्छे साझेदार बन सकें।
शी चिनपिंग ने चीनी जनता की ओर से मालदीव की जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि 42 वर्षों से चीन और मालदीव का स्वस्थ और स्थिर विकास हो रहा है, जो बड़े और छोटे देशों के बीच समानता से शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की मिसाल है। मालदीव प्राचीन समुद्री रेशम मार्ग का एक अहम पड़ाव है। चीन मालदीव का 21वीं समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण में भाग लेने का स्वागत करता है। चीन मालदीव के साथ पारस्परिक लाभ वाले सहयोग बढ़ाकर समान विकास पूरा करना चाहता है।