जंगली जानवर परेशान करते हैं, सरकार मुआवज़ा देती है
2014-05-04 18:16:42 cri

वर्ष 2006 से 2013 तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जंगली जानवरों द्वारा हुए नुकसान के प्रति 34 करोड़ युआन का मुआवज़ा दिया गया है। तिब्बत वन विभाग की ओर से 4 मई को यह जानकारी दी गई है। वन विभाग के अनुसारा इस तरह से जंगली जानवरों का संरक्षण किया गया है। साथ ही स्थानीय चरवाहों के हित भी सुरक्षित किये गये हैं।









