ब्रिक्स टैक्स सहयोग गहराए, अंतरराष्ट्रीय नई टैक्स व्यवस्था की स्थापना करे- वांग च्युन
2017-07-28 16:38:36 cri

सम्मेलन के दौरान पाँच ब्रिक्स कर मामले के प्रधानों ने संयुक्त रूप से "ब्रिक्स देशों के टैक्स सहयोग ज्ञापन" पर हस्ताक्षर किए, जो पहली बार सरकारी दस्तावेज़ के तरीके से ब्रिक्स टैक्स सहयोग को तांत्रिक स्तर तक पहुंचाया गया है।
1 2 3