Web  hindi.cri.cn
"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से क्षेत्रीय सहयोग व सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा :थिंक टैंक
2017-06-14 15:32:04 cri

चीन-दक्षिण एशिया थिंक टैंक फोरम 12 से 13 जून तक दक्षिणी चीन के यून्नान प्रांत के खूनमिंग शहर में आयोजित हुआ । भारत आदि देशों के थिंक टैंक के विद्वानों ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय सहयोग व सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बी.आर. दीपक ने कहा कि थिंक टैंक के बीच अधिक आवाजाही करने से पारस्परिक समझ संपन्न होनी चाहिये । एक पट्टी एक मार्ग थिंक टैंक फोरम भी अच्छा मौका साबित होगा । विभिन्न देशों के थिंक टैंकों को शामिल करने से लाभ मिलेगा और राजनीतिक सवालों के समाधान में पारस्परिक समझ को बढ़ाया जाएगा ।

1  2  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040