Web  hindi.cri.cn
भारत ने सबसे भारी रॉकेट प्रक्षेपित करने में सफलता पायी
2017-06-06 11:25:23 cri

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने 5 जून को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन केंद्र में सफलतापूर्वक अपना जीएसएलवी मार्क-तृतीय रॉकेट प्रक्षेपित किया। इसमें एक संचार उपग्रह भी लगा हुआ है।

इसरो के अनुसार जीएसएलवी मार्क-तृतीय भारत द्वारा स्वनिर्मित सबसे भारी रॉकेट है । 640 टन वजनी इस रॉकेट में क्रायोजेनिक इंजन लगा हुआ है । इस रॉकेट से छोड़ा गया जीसैट-19 संचार उपग्रह भारत का सबसे भारी उपग्रह भी है ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसरो के सभी वैज्ञानिकों और कर्मियों को बधाई दी । इससे पहले इसरो ने 5 मई को सार्क सदस्यों के लिए संचार, मौसम का पूर्वानुमान और आपदा चेतावनी प्रदान करने वाला दक्षिणी एशिया उपग्रह प्रक्षेपित किया था

( हूमिन )

1  2  3  4  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040