Web  hindi.cri.cn
भारत ने दक्षिण एशिया उपग्रह प्रक्षेपित किया
2017-05-06 18:01:45 cri

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इस्रो ने 5 मई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में सफलतापूर्वक दक्षिण एशिया उपग्रह प्रक्षेपित किया । जो सार्क यानी दक्षिण एशिया संघ के सदस्यों को सूचना, मौसम पूर्वानुमान और आपदा चेतावनी की सेवाएं प्रदान करेगा ।

2.23 टन वजनी इस उपग्रह का मूल्य 2 अरब 35 करोड़ रूपये बताया जा रहा है जो 12 सालों तक काम करता रहेगा । भारत, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और मालदीव इस उपग्रह के माध्यम से अपनी सूचना जरूरतों को पूरा कर सकेंगे ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद उपग्रह के उत्पादन व प्रक्षेपण में शामिल कर्मचारियों को बधाई दी ।

( हूमिन )

1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040