Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में उर्दू संस्करण "चीन की शासन व्यवस्था"किताब का विमोचन
2017-04-15 13:42:05 cri

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा लिखित किताब "चीन की शासन व्यवस्था" के उर्दू संस्करण का विमोचन 14 अप्रैल को पाकिस्तान में हुआ, जबकि इससे पहले साल 2014 में इसका अंग्रेज़ी संस्करण प्रकाशित हुआ था।

इस किताब का विमोचन समारोह 14 अप्रैल को पाक प्रधानमंत्री भवन में आयोजित हुआ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रसार विभाग के उप प्रधान, चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय के प्रमुख च्यांग च्यानक्वो, चीन और पाकिस्तान के राजनीतिक, अकादमिक और वाणिज्यिक जगतों के विभिन्न प्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया।

शरीफ़ ने भाषण देते हुए कहा कि शी चिनफिंग महान नेता हैं, और वे पाकिस्तान के सदिच्छापूर्ण दोस्त भी हैं।"चीन की शासन व्यवस्था"किताब से हम उनके देश का शासन करने की विचारधारा और राजनीतिक बुद्धि जान सकेंगे। इसके साथ ही चीन के तेज़ विकास और अविचल रुप से चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर डटे रहने के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

शरीफ़ ने बल देते हुए कहा कि विभिन्न देशों को विचारधारा के क्षेत्र में विवादों को दूर करके एक दूसरे के सफल अनुभवों को साझा करना चाहिए। यह शी चिनफिंग की किताब"चीन की शासन व्यवस्था"का मुख्य विषय भी है। इस किताब से विश्व में शांति और सामंजस्य, आपसी संपर्क और समझ की प्राप्ति के लिए लाभदायक होगी।

च्यांग च्यानक्वो ने भाषण देते हुए कहा कि पाकिस्तान चीन का अच्छा दोस्त, अच्छा पड़ोसी और अच्छा भाई है। शी चिनफिंग की किताब"चीन की शासन व्यवस्था"के उर्दू संस्करण से दोनों देशों के बीच आपस में देश के प्रशासन से जुड़े अनुभव सीखने का मंच प्रदान किया गया, जो चीन-पाकिस्तान मैत्री की नई साक्षी बन गई।

जानकारी के अनुसार, शी चिनफिंग की किताब "चीन की शासन व्यवस्था" में नवंबर 2012 से जून 2014 तक शी चिनफिंग के स्पीच, लेक्चर, सवालों के जवाब, अनुदेश और बधाई संदेश जैसे 79 लेख शामिल हैं। अब तक विश्व में इस किताब की 16 भाषाओं के संस्करण की 62 लाख से अधिक प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं। 

(श्याओ थांग)

1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040