Web  hindi.cri.cn
दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सीआरआई का दौरा किया
2016-12-23 18:59:01 cri

भारत स्थित चीनी दूतावास के निमंत्रण पर, चीनी विदेश मंत्रालय के अधीन चीनी सार्वजनिक कूटनीति संघ के सत्कार में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों और मीडिया कोर्स के विद्यार्थियों से गठित एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों चीन के दौरे पर है। 23 दिसम्बर की सुबह प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने चाइना रेडियो इन्टरनेशनल यानी सीआरआई का दौरा किया।

सीआरआई के अधीन दक्षिण एशिया विभाग के प्रधान लुओ होंगफिंग ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से मुलाकात की और भारतीय अतिथियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।

मुलाकात में लुओ होंगफिंग ने चीन में रेडियो आवृत्ति का प्रबंधन, चीनी आर्थिक सामाजिक विकास में मीडिया की भूमिका, चीन और भारत की मीडिया जगत के बीच आदान-प्रदान की मज़बूती जैसे शिक्षकों और विद्यार्थियों के रूचिकर मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि चीन और भारत एक दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी देश ही नहीं, एशिया, यहां तक कि विश्व के महत्वपूर्ण देश भी हैं। दोनों देशों के मित्रवत सहयोग संबंध में कभी कभार"कोहरे मौसम"का सामना करना पड़ता है। इस वजह से दोनों देशों की मीडिया को अधिक विवेकपूर्ण रूप से और वस्तुगत तौर पर एक दूसरे की समानता और भिन्नता की समझ लेनी चाहिए, न कि पश्चिमी मीडिया का पीछा कर एक दूसरे की नकारात्मक और असत्य रिपोर्टों पर ध्यान देना। दोनों देशों की मीडिया को एक दूसरे से सीखते हुए दूसरे देश के सामाजिक विकास में मौजूद सक्रिय शक्ति का प्रसारण करना चाहिए। चीनी और भारतीय मीडिया के पास समान उत्तरदायित्व है, यानी कि चीन और भारत के बीच और दोनों देशों की जनता के बीच सहयोग और आदान-प्रदान को आगे बढ़ाना, एक दूसरे की समझ और समान विकास को मज़बूत करना है।

लुओ होंगपिंग ने आशा जताई कि मौजूदा चीन यात्रा के माध्यम से भारतीय शिक्षक और विद्यार्थी चीन के विकास और वास्तिवक स्थिति को और अधिक समझेंगे। भविष्य में अपने मीडिया जीवन में वस्तुगत और निष्पक्ष रिपोर्ट देते हुए चीन और भारत में सामाजिक विकास से जुड़ी अच्छी कहानियां प्रसारित करेंगे। दोनों देशों के बीच एक दूसरे की समझ को मज़बूत करने और सहयोग को गहराने के लिए अपना योगदान दे सकेंगे।

(श्याओ थांग)

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040