|
||||||||||||||||||||||||||||||||

चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष ली युआनछाओ रस्म में भाग लेते हुए
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के विशेष दूत के रूप में उप राष्ट्राध्यक्ष ली युआनछाओ 29 नवम्बर को फ़िदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने क्यूबा पहुंचे।उसी दिन सुबह ली युआनछाओ ने राजधानी हवाना के क्रांतिकारी मैदान में जोसे मार्टी स्मृति स्मारक भवन में राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की ओर से फिदेल कास्त्रो के सम्मान में फूलमाला अर्पित की और फ़िदेल कास्त्रो के परिजनों के प्रति शी चिनफिंग का अभिवादन पहुंचाया।
उसी दिन रात को ली युआनछाओ ने क्रांतिकारी मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि रस्म में भाग लिया और भाषण दिया।
उन्होंने चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग का प्रतिनिधित्व करते हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से फ़िदेल कास्त्रो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनका कहना है कि फ़िदेल कास्त्रो क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी और क्यूबाई समाजवादी कार्य के संस्थापक थे। क्यूबाई जनता के महान नेता के रूप में उन्होंने क्यूबाई जनता और विश्व समाजवादी विकास के लिए महान ऐतिहासिक योगदान दिया। इतिहास और जनता उन्हें सदा याद रखेगी।
ली युआनछाओ ने कहा कि फ़िदेल कास्त्रो जिंदगी भर चीन-क्यूबा मैत्री में संलग्न रहे। उन्होंने चीन के विकास की प्रक्रिया पर घनिष्ठ ध्यान देते हुए उच्च मूल्यांकन किया। चीनी जनता उन्हे याद करेगी। विश्वास है कि क्यूबाई पार्टी, सरकार और जनता राउल कास्त्रो के नेतृत्व में दुःख को शक्ति बनाकर अपने देश के समाजवादी निर्माण में लगातार नई उपलब्धियां हासिल करेंगी। चीन क्यूबा के साथ मिलकर दोनों देशों की पार्टियों, दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग को लगातार मज़बूत करते हुए दोनों देशों की जनता को लाभ पहुंचाने और विश्व शांति और विकास के लिए सक्रिय योगदान देने को तैयार है।
(श्याओ थांग)
| © China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |