Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में भारी वर्षा से 49 लोगों की मौत
2016-04-04 18:35:43 cri

पाकिस्तान की सरकारी और मीडिया की 3 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत, गिलगित और पाक अधीकृत कश्मीर जैसे क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। जिससे कम से कम 49 लोगों की मौत हुई और अन्य दसेक घायल हुए।

खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक वर्षा से प्रांत में कम से कम 49 मकान ढह गए। भूस्खलन की वजह से 37 लोग मर गए और अन्य 27 घायल हुए। राजधानी पेशावर में भारी वर्षा से बाढ़ आ गई, दसेक दुकानें, कई पुल और मार्ग नष्ट हो गये। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

वहीं उत्तर पाकिस्तान का गिलगित क्षेत्र भारी बारिश के चपेट में आया। मकान ढहने की वजह से कम से कम 4 लोगों की मृत्यु हो गई और दसेक घायल हुए। पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर में वर्षा के कारण पैदा हुए भूस्खलन से एक परिवार के 8 लोग मर गए।

पाक मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार इन क्षेत्रों में और पश्चिमी इलाके में भारी वर्षा जारी रहेगी।

पाक प्रधानमंत्री कार्यालय ने उसी दिन सूचना जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो समेत संबंधित विभागों से आपदा ग्रस्त नागरिकों को आपात सहायता देने की मांग की।

(श्याओ थांग)

1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040