यूक्रेन : नए रक्षा मंत्री का ये फोटो हुआ वायरल, पेन खोले बिना ही करने लगे थे साइन
2014-07-08 10:52:24 cri



अस्थिरता के दौर से गुजर रहे यूक्रेन में हाल ही में नए रक्षा मंत्री के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल वेलैरी जिलेते को नियुक्त किया गया है। उनकी एक गलती इंटरनेट पर सुर्खियां बन गई हैं। उन्होंने पद की शपथ लेते वक्त पेन निकाला और उसका ढक्कन खोले बिना ही साइन कर दिए।
1 2 3