|
||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() |
चीन की लोक काष्ठ चित्रकला में आम तौर पर हस्तांकन की कला भी शामिल है। मुद्रित चित्र पर लाल व हरी रंग से मनमाने से रंगाई की जाती है।
दक्षिण पूर्वी चीन के चच्यांग व च्यांगसू प्रांत में काष्ठ चित्र रचने के दौरान रेखाएं भी खिंचती है और मुद्रा के काम में रंगीन छापने के तकनीक का भी उपयोग किया जाता है। आम तौर पर कहा जाए कि काष्ठ चित्र की अपनी विशेषताएं होती हैं।
चीन में वसंतोत्सव के दौरान एक प्रकार का खास चित्र काफी लोकप्रिय है, इस चित्र को न्यानह्वा कहता है। न्यानह्वा चित्र और काष्ठ चित्र में अक्सर खजाने में धन रखने का दृष्य दिखाई देती है। इस का मतबल धनधान्य-संपन्न होना है। चित्र में खजाने के अफसर व धनदेव का चेहरा बहुत मिलता जुलता है। अफसर की टोपी और लाल पोशाक में पहने अफसर का चेहरा बहुत कृपाशील है। अफसर के पास चार नाकर नजर आ रहे हैं। खजाने के फाटक के सामने बैठे हुए अफसर के पास मेज पर तराज़ू और धन से भरे बरतन नजर आ रहे हैं।


|