Web  hindi.cri.cn
सोंग जू इंग

सोंग जू इंग चीन में सब से मशहूर युवा गायिकाओं में से एक हैं ।

सोंग जू इंग का जन्म वर्ष 27 जून 1966 को दक्षिण चीन के हू नान प्रांत की कू जांग काऊंटी के येन थो जाई कस्बे के म्याओ जातीय गांव में हुआ । वर्ष 1981 के जूलाई में सोंग जू इंग मिडिल स्कूल से सनातक हुई, और कू जांग कांऊटी की नाटक मंडली में दाखिल हुई । इस के बाद सोंग जू इंग स्थानीय थु जाति व याओ जाति की नृत्य गान मंडली में प्रवेश कर गयी । इस के एक साल बाद सोंग जू इंग ने चीनी केंद्रीय जातीय कॉलेज के संगीत विभाग में दाखिला पाया और यहां से वे वर्ष 1987 में स्नातक हुई । वर्ष 1988 के अक्तूबर माह में चीनी संगीत संघ के तत्वावधान में"स्वर्ण ड्रैगन कप" राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता हू नान प्रांत की राजधानी छांग शा में आयोजित हुई । सोंग जू इंग ने इस प्रतियोगिता में एक माओ जातीय शैली के गीत《 मेरा मुहब्बा जाना मत 》से स्वर्ण पदक हासिल किया । इस प्रतियोगिता के बाद मशहूर चीनी संगीतकार चिन थ्यन लिन ने सोंग जू इंग को अपना शिष्य बनाया । थोड़े समय बाद चीनी केंद्रीय टी.वी.स्टेशन यानी सी.सी.टी.वी द्वारा आयोजित वसंत त्यौहार समारोह में सोंग जू इंग छोटी टोकरी शीर्षक गीत गाकर रातोंरात देश भर में मशहूर हो गई । वर्ष 1991 में सोंग जू इंग चीनी जन मुक्ति सेना की नौ सेना के अधीनस्थ नृत्य गान मंडली में दाखिल हुई । अब सोंग जू इग देश के प्रथम श्रेणी के कलाकार के रूप में राज्य परिषद द्वारा प्रदत्त विशेष भत्ता हासिल करती हैं ।

सोंग जू इंग की आवाज़ बहुत विशाल ही नही, मीठी और कर्णप्रिय भी है । उन्होंने जातीय संगीत के आधार पर अपनी विशेष गायन शैली बनायी ।

सोंग जू इंग द्वारा गाए गए 《छोटी टोकरी 》,《मिर्च जैसी लड़की》、《आज है अच्छा दिन》、《महान चीन का प्यार》、《जीवन का गीत》、《पूर्वी,पश्चिमी,दक्षिणी और उत्तरी भाग में हमारे जवान तैनात 》,《सैनिक भैया 》,《बड़े हो कर मैं तुम्हारे जैसे बनूंगा 》आदि गीत चीन में बहुत लोकप्रिय हैं । सोंग जू इंग के गीतों के प्रेमी शहरों में ही नहीं, गांवों में यहां तक कि बर्फिले पठार में भी फैले हुए हैं ।

वर्ष 2000 में सोंग जू इंग को "कला और चरित्र में श्रेष्ठ कलाकार" के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । वर्ष 2002 में सोग जू इंग ने सिडनी ऑपेरा हॉल में अपनी संगीत सभा आयोजित की , वर्ष 2003 में उन्होंने वियना के स्वर्ण हॉल में अपनी संगीत सभा आयोजित की , इन दो संगीत सभाओं को बड़ी सफलता हासिल हुई ।

[सोंग जी इंग की आवाज में गीत]: 《आज है अच्छा दिन》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040