Web  hindi.cri.cn
वू बी श्या

मशहूर चीनी गायिका वू बी श्या का जन्म चीन के हू नान प्रांत के छांग तह शहर में हुआ । बारह वर्ष की उम्र में वू बी श्या औपचारिक तौर पर मंच पर कला प्रदर्शन करने लगी । चीनी संगीत कॉलेज से वू बी श्या ने संगीत कला की बी. ए. और एम.ए की डिग्री हासिल की । इसी दौरान उन्होंने अपनी बुद्धिमानी व मेहनती से चीनी जातीय संगीत और विदेशी संगीत की गायन शैली सीखी , और वे इन दोनों शैलियों के प्रयोग में निपुर्ण और प्रतिभाशाली है ।

वर्ष 1983 में वू बी श्या ने चीनी संगीतकार संघ और चीनी संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगीत प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया । वर्ष 1993 के जूलाई में उन्होंने《चीनी बच्ची》नामक अपना प्रथम एलबम जारी किया , इस के बाद वू बी श्या क्रमशः वर्ष 1996 राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता की जातीय गीत प्रतियोगिता और अन्तरराष्ट्रीय गायन में स्वर्ण पदक, आठवीं स्पेनिश बिकबाओ अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, चौथी चीनी अंतरराष्ट्रीय मोन्युसज्को संगीत प्रतियोगिता में रजत पदक, अंतरराष्ट्रीय संगीत जगत का ओलिपियाड मानी जाने वाली चाईकोवस्की अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया । वू बी श्या की सुरीली आवाज़ और स्नेहपूर्ण मुस्कुराहट से विदेशी दर्शकों का मन मोल किया , इस से विश्व के संगीत मंच पर चीनी गायिका की शक्ति जाहिर हो गयी है ।

वर्ष 2000 से वू बी श्या ने राजधानी पेइचिंग, हू नान प्रांत और सिंगापुर आदि क्षेत्रों में कई बार अपनी संगीत सभा आयोजित की । उन्होंने कई एलबम जारी किये और विश्वविख्यात संगीतकारों, संगीत निर्देशकों तथा वाद्यकारों और दसियों देशों के पेशेवर संगीत मंडलियों के साथ सहयोग कर प्रस्तुतियां कीं । वर्ष 2001 के मई माह में वू बी श्या ने अंतरराष्ट्रीय संगीत आयोजन समिति और स्पेन के अंतरराष्ट्रीय रेडियो के निमंत्रण पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित गाला लिरिका संगीत उत्सव में भाग लिया । वर्ष 2001 के सितम्बर माह में वू बी श्या ने अंतरराष्ट्रीय संगीत आयोजन समिति और स्पेन के अरिआगा नाटक थिएटर के निमंत्रण पर वेर्डी के नाटक《रिकोलेटो की मुख्य नायिका की भूमिका निभायी । वू बी श्या की प्रस्तुति को विदेशी दर्शकों की मान्यता हासिल हुई।

वू बी श्या के सफल कला प्रदर्शन ने देशी विदेशी मिडिया का ध्यान आकृष्ट किया । चीनी केंद्रीय टी.वी.स्टेशन यानी सी.सी.टी.वी ने कई बार उन के व्यक्तिगत कार्यक्रम बनाये , स्पेन के समाचार पत्रों में उन की आवाज़ को"स्वर्ग से आई आवाज़"मानी जाती है, और रूसी मिडिया ने वू बी श्या को"पूर्व से आयी संगीत अप्सरी "बतायी । सिंगापुर के ल्यानहो चा बाओ , फ्रांस की प्रतिद्वंद पत्रिका आदि मिडिया ने वू बी श्या के बारे में विशेष रिपोर्ट दी है ।

[वू बी श्या की आवाज में गीत]: 《बुलबुल》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040