Web  hindi.cri.cn
पश्चिम चीन का विशाल विकास
पश्चिम चीन में कानसू, कुए चओ, छिंगहाए, सानसी, सी छुआन, युननान प्रांतो समेत तिब्बत स्वायत्त प्रदेश व सिनच्यांग बेवुर स्वायत्त प्रदेश व छुंगछिंग प्रशासनिक शहर सम्मिलत हैं और उसका क्षेत्रफल चीन का दो तिहाई क्षेत्रफल बनता है और आबादी चीन की जन संख्या का 22.8 प्रतिशत ठहरता है।पश्चिम चीन का उर्जा संसाधन प्रचुर होने के साथ उसका पर्यटन व खनिज भंडारण भरपूर है। इस के अलावा वे 10 देशों की सीमा से सटा हुआ है और चीन का दूसरा सोना क्षेत्र माना जाता है।

वर्ष 2000 से अब तक चीन सरकार ने इस क्षेत्रों में कुल 10 विशाल परियोजनाओं को अमल में लाया है और करीब 10 खरब से अधिक य्वेन की धनराशि डाली गई है।

चीन सरकार ने पश्चिम चीन के विशाल परियोजना तय करने के समय उसे कई उदार नीतियां प्रदान की है, उदाहरण के लिए तीन सालों के भीतर इन क्षेत्रों के कारोबारों के कर को कम या माफ कर देने के साथ वहां के निर्यात में जुटे उपक्रमों को सबसे कम 10 प्रतिशत कर की रियायत दी जाएगी। इस के अलावा पश्चिम चीन के इलाकों को तीन करोड़ अमरीकी डालर के भीतर विदेशी परियोजनाओं को खुद तय करने व अनुमति देने का अधिकार दिया गया है।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040