Web  hindi.cri.cn
छिंगहाए से तिब्बत रेल मार्ग परियोजना
छिंगहाए प्रांत से तिब्बत के ल्हासा तक के रेल मार्ग की कुल लम्बाई 1118 हजार मीटर है, यह रेल मार्ग समुद्र सतह से 4000 मीटर विश्व में सबसे उंचा व पठार से गुजरने वाली सबसे लम्बी रेल लाइन है। वर्तमान इस रेल मार्ग परियोजना तहत 317 किलोमीटर रेल पटरी बिछाई जा चुकी है।

छिंगहाए से तिब्बत रेल मार्ग बर्फीले पठार क्षेत्रों और पठारीय घास मैदानों जैसे विरान व दुर्लभ क्षेत्रों से गुजरने वाला एक विशाल रेल मार्ग परियोजना है। पूरे रेल मार्ग निर्माण में नवीन तकनीक का भरपूर प्रयोग किया गया है और पूरी तरह वहां के सभी प्राकृतिक पारिस्थितीकि पर्यावरण को बेहतरीन रूप से सुरक्षित रखा गया है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040