Web  hindi.cri.cn
रन मिन पी व विदेशी मुद्रा प्रबंध
चीनी मुद्रा रन मिन पी की विनिमय दर चीन जन बैंक दवारा निर्धारित की जाती है और विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो इसकी घोषणा करती है। विदेशी मुद्रा का प्रबंध, राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो एकीकरण रूप से करती है।

1994 से चीन के बैंकों ने विदेशी मुद्रा बाजार व्यवसाय चलाना शुरू किया। दिसम्बर 1996 में अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष समझौते के आठवीं धारा को औपचारिक रूप से स्वीकार करने के बाद रन मिन पी एक नियमित विनिमय किए जाने वाली मुद्रा बन गई और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य के बीच के मुद्रा आदान प्रदान व सहयोग को भी बढ़ाया दिया। एशिया वित्तीय संकट के काल में चीन ने अपनी मुद्रा को अवमूल्यन न करने के निश्चय ने एशिया की वित्तीय बाजर की स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2003 तक चीन की विदेशी मुद्रा का भंडारण 4 खरब 3 अरब 30 करोड़ अमरीकी डालर रहा।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040