Web  hindi.cri.cn
सिन्चांग की संक्षिप्त स्थिति

सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश संक्षिप्त शब्दों में सिन्चांग कहलाता है , जो उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित है और एशिया-यूरोप महाद्वीप के बीचोंबीच आबाद है । सिन्चांग का क्षेत्रफल 16 लाख 60 हजार वर्ग किलोमीटर है , जो रकबे की दृष्टि से चीन का सब से बड़ा प्रदेश ह । सिन्चांग पश्चिम और उत्तर में आठ देशों की सीमा से लगा हुआ है , जो पूर्व से लेकर पश्चिम तक क्रमशः मंगोलिया , रूस ,कजाखस्तान , गिर्गिजस्तान , ताजकिस्तान , अफगानिस्तान , पाकिस्तान और भारत है । सिन्चांग की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पांच हजार चार सौ किलोमीटर लम्बी है , जो चीन की सीमा का सब से लम्बा भाग बनता है और जहां सीमा पोर्टों की संख्या देश के अन्य प्रदेशों से अधिक है ।

 

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040