Web  hindi.cri.cn
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग और आदान प्रदान

 

विश्व के सब से बड़े विकासशील देश और पर्यावरण के लिए बड़े देश के नाते चीन अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करता है । चीन सक्रिय रूप से विश्व के पर्यावरण संरक्षण संबंधी वैदेशिक कार्यवाहियों में हिस्सा ले रहा है और अपना योगदान भी किया है , चीन ने अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण व विकास क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका अदा की है ।

वर्ष 1972 में चीन सरकार ने स्टोकहोर्म में आयोजित प्रथम मानवी पर्यावरण सम्मेलन में अपना प्रतिनिधि मंडल भेजा था । वर्ष 1992 में तत्कालीन चीनी प्रधान मंत्री ली फङ के नेतृत्व वाले चीनी सरकारी प्रतिनिधि मंडल ने रिओ रीनेयो में आयोजित पर्यावरण व विकास शिखर सम्मेलन में भाग लिया और सर्वप्रथम मौसम परिवर्तन ढांचागत संधि व जीव विविधता संधि पर हस्ताक्षर किए । चीन के प्रयासों का अन्तरराष्ट्रीय समाज से उच्च मूल्यांकन किया गया । अगस्त 2002 में तत्कालीन प्रधान मंत्री जु रूनची के नेतृत्व में चीनी सरकारी प्रतिनिधि मंडल ने जोर्हनेस्बर्ग में आयोजित अनवरत विकास शिखर सम्मेलन में भाग लिया और एलान किया कि चीन सरकार ने क्योटो प्रोटोकोल की पुष्टि की है , जिस की अन्तरराष्ट्रीय समाज ने व्यापक रूप से प्रशंसा की ।

अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलनों तथा अन्तरराष्ट्रीय संधि संबंधी वार्ताओं में चीन हमेशा इस सिद्धांत पर कायम रहता है कि विश्व पर्यावरण संरक्षण में विकासशील देशों और विकसित देशों के समान कर्तव्य होने के साथ साथ दोनों में अन्तर भी होता है , चीन दृढता के साथ विकासशील देशों के पक्ष में खड़ा रहता है और पर्यावरण क्षेत्र में प्रभुत्ववाद का विरोध करता है और पर्यावरण सवाल के बहाने दूसरे देशों के अन्दरूनी मामलों में दखल करने का विरोध करता है । एतिहासिक और यथार्थ दृष्टि से विकसित देश आधुनिक युग के पर्यावरण बिगाड़ सवाल के मुख्य जिम्मेदार तत्व है , जबकि विकासशील देश इस का शिकार हैं । इसलिए विकसित देशों को कदम उठाने में पहल करने तथा विश्व पर्यावरण संरक्षण में विकासशील देशों के प्रयासों की मदद करने का फर्ज होता है ।

इस के अतिरिक्त ,विश्व के विभिन्न देशों के गैर सरकारी पर्यावरण संरक्षण संगठनों ,जैसा कि विश्व प्रकृति कोष और अन्तरराष्ट्रीय पशु रक्षा कोष आदि ने चीन के संबंधित विभागों तथा गैर सरकारी संगठनों के साथ बहुत से क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया है और उन में सकारात्मक उपलब्धियां भी प्राप्त हुई हैं ।

चीन ने अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में चीनी पर्यावरण व विकास अन्तरराष्ट्रीय सहयोग कमेटी की स्थापना कर एक नए फार्मुले का प्रवर्तन किया । इस प्रकार की कमेटी चीन सरकार की उच्च स्तरीय परामर्श संस्था के रूप में 40 से अधिक प्रसिद्ध विश्व विशेषज्ञों व व्यक्तियों से गठित है । इस की स्थापना के बाद पिछले दस सालों में उस ने चीन सरकार को अनेकों रचनात्मक सुझाव प्रदान किए हैं , इस कमेटी को अन्तरराष्ट्रीय समाज अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण सहोग की आदर्श मिसाल मानता है ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040