Web  hindi.cri.cn
चीनी पर्यावरण संरक्षण कोष

चीनी पर्यावरण संरक्षण कोष (CEPF) की स्थापना वर्ष 1993 के अप्रैल में हुई , वह मुनाफा नहीं कमाने और कॉपरेशन की हैसियत रखने वाला सामाजिक संगठन है तथा चीन में पर्यावरण संरक्षण का काम करने वाला विशेष गैर सरकारी कोष है । कोष जनता से आने एवं जनता की सेवा करने तथा मानव के लिए कल्याण करने के सिद्धांत के मुताबिक विभिन्न माध्यमों व रूपों से पूंजी जुटाएगा और इन पूंजी का देश के पर्यावरण संरक्षण के लिए असाधारण योगदान किए व्यक्तियों और संगठनों को पुरस्कार देने ,विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यवाहियों व मुद्दों को सहायता देने में इस्तेमाल करेगा । कोष चीन और विदेशों के बीच पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में तकनीक आदान प्रदान व सहयोग बढ़ाएगा , चीन के पर्यावरण संरक्षण प्रबंधन, वैज्ञानिक अनुसंधान , शिक्षा व प्रचार , सुयोग्य लोगों के प्रशिक्षण , अकादमिक आदान प्रदान , पर्यावरण संरक्षण वाले उद्योगों के विकास तथा संबंधित वैदेशिक गतिविधियों समेत विभिन्न पर्यावरण संरक्षण कामों को बढावा देगा ।

चीनी पर्यावरण संरक्षण कोष का वेबसाइट पताः http:// www.cepf.org.cn

 

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040