Web  hindi.cri.cn
चीनी भाषा की पढ़ाई

चीनी भाषा सीखना बहुत से विदेशी छात्रों के चीन आने का उद्देश्य है । वर्तमान में चीन में पढ़ने आए विदेशी छात्रों के 60 प्रतिशत लोग चीनी भाषा पढ़ते हैं । चीन में चीनी भाषा पढ़ने की पद्धति अत्यन्त लचीली है , कुछ महीनों व कुछ सप्ताहों की कक्षाएं हैं तथा चार साल की अंडरग्रेजुएट शिक्षा भी है । चीन ने विदेशी छात्रों की सुविधा के लिए विभिन्न स्तरों की आसानी से सीखने के काबिला पाठ्यसामग्री बनायी है । चीन के उच्च शिक्षालय छात्रों के चीनी भाषा के भिन्न भिन्न स्तर के मुताबिक चीनी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं या मात्र चीनी भाषा में पढ़ाते हैं ।

विदेशी छात्रा आम तौर पर चीन के उच्च शिक्षालयों में पढ़ते हैं । वर्तमान में चीन के तीन सौ से अधिक उच्च शिक्षालयों में विदेशी छात्रों को चीनी भाषा सीखाने की व्यवस्था है , विदेशी छात्र अपनी स्थिति और चाहत के अनुसार सीधे इन उच्च शिक्षालयों के साथ संपर्क कायम कर सकते हैं ।

चीन ने वर्ष 1992 से चीनी भाषा के स्तर की जांच परीक्षा की व्यवस्था कायम की है , जिस की कई श्रेणियां होती हैं और जिस का मकसद विदेशी छात्रों के चीनी भाषा के स्तर की जांच परख की जाती है । वर्तमान में चीन के अलावा विश्व के अन्य 28 देशों व इलाकों में भी दसियों इस प्रकार के परीक्षा केन्द्र खोले जा चुके हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040