Friday   Jul 11th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनी चिकित्सा पद्धति का बुनियादी सिद्धांत

चीनी चिकित्सा पद्धति के बुनियादी सिद्धांत में मानव शरीर की गतिविधि तथा रोग लगने के कारणों का संक्षिप्त वर्णन किया जाता है । इसमें मुख्य तौर पर ईंनयांग, वूशींग , यूनछी, ज़ांगश्यांग तथा चींगल्वो आदि शाखाएं शामिल हैं । इन सभी शाखाओं में मनुष्य को रोग लगने के कारण , रोग के पहचान की व्यवस्था , उपचार करने वाले उपाय , रोग की पहचान करना , रोग का इलाज बताने वाले सिद्धांत , रोगों की पूर्व रोकथाम करना तथा स्वयं को स्वस्थ बनाये रखना आदि मुद्दे शामिल हैं ।

ईंनयांग से चीन के प्राचीन दर्शनशास्त्र का बोध होता है । प्राचीन काल में चीनियों ने विश्व में भिन्न भिन्न चीज़ों का दर्शन करने पर प्राप्त अंतरविरोधों को ईंन और यांग दो भागों में विभाजित किया था , और ईंन व यांग दो प्रत्ययों से सभी चीज़ों के परिवर्तन का विश्लेषण भी किया था । चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति के मुताबिक प्राचीन चीनी चिकित्सक मनुष्य शरीर के ऊपर व नीचे , अन्दर व बाहर, तथा मनुष्य के प्राण व प्रकृति और समाज के बीच संश्रित संबंधों पर प्रकाश डालता था । मनुष्य के शरीर के अन्दर ईंन और यांग दो प्रत्ययों का संतुलन रहना चाहिये , अन्यथा शरीर स्वस्थ रूप से काम नहीं करेगा । शरीर में ईंन और यांग के बीच का संतुलन बिगड़ने की स्थिति में आदमी को बीमारी लगेगी और सामान्य शारिरिक गतिविधियों में रुकावट पैदा होगी ।

यूनछी कथन का दूसरा नाम है वूयून ल्यूछी , जो मुख्य तौर पर प्राकृतिक जगत में खगोलीय दृश्य , वायुमंडल तथा मौसम परिवर्तन से मानव के स्वास्थ्य और बीमारियों पर असर डालने वाले प्रभावों का अध्ययन करता था । वूयून का मतलब है कि पांच चलन यानी लकड़ी चलन , आग चलन , मिट्टी चलन , स्वर्ण चलन तथा पानी चलन । इन चलनों से एक साल में वसंत काल , गर्मी काल , पतझड़ काल तथा शीत काल का संचालन बताया जाता था । ल्यूछी कथन का मतलब है मानव के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले छह तत्व यानी हवा , सर्दी , गर्मी , आर्द्रता , सूखा तथा आग । यूनछी कथन के मुताबिक खगोलीय पंचांग से हर वर्ष में मौसम परिवर्तन और बीमारी होने के बीच के संबंधों का विश्लेषण किया जा सकता था ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040