Web  hindi.cri.cn
चीन के पर्वत
विभिन्न दिशाओं में फैली अनेक ऊंची ऊंची पर्वत मालाएं चीन की भू स्थिति के ढांचे के रूप में देखी जा सकती हैं ।चीन के मशहूर पर्वत मालाओं में वे हिमालय पहाड़ ,खुनलुन पहाड़ ,थेनशान पहाड़ ,थांगकुला पहाड़ ,छिनलिंग पहाड़ , ताशिंगएनलिंग पहाड़ ,थाईहान पहाड़ ,छिल्यान पहाड़ और हङत्वानशान पहाड़ इत्यादि शामिल हैं । हिमालय पहाड़ : हिमालय पहाड़ चीन और भारत व नेपाल के बीच फैला है ।उस की लम्बाई 2400 किलोमीटर से अधिक है और उस की औसत ऊंचाई समुद्र सतह से 6000 मीटर है ,जो विश्व में सब से ऊंची पर्वत-श्रृंखला है । हिमालय पहाड़ की सब से ऊंची चोटी चुमूलांमा है ,जो समुद्र सतह से 8848.13 मीटर ऊंची है ।वह विश्व की सब से ऊंची चोटी भी है । खुनलुन पहाड़ : खुनलुन पहाड़ पश्चिम में पामीर पठार से शूरू होकर पूर्व में चीन के सछवान प्रांत के उत्तर पश्चिम भाग तक फैला है ,जिस की लम्बाई 2500 किलोमीटर से अधिक है और समुद्री सतह से उस की औसत ऊंचाई 5000 से 7000 मीटर तक । खुनलुन पहाड की सब से ऊंची चोटी कुंगगर की ऊंचाई 7717 मीटर है । थ्येनशान पहाड : थ्येनशान पहाड़ उत्तर पश्चिमी चीन के शिन्चांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के मध्य में स्थित है ,जिस की समुद्री सतह से औसत ऊंचाई 3000-5000 मीटर है ।थ्येनशान की सब से ऊंची चोटी थोमूर की ऊंचाई 7455.3 मीटर है । थांगकुला पहाड़ : थांगकुला पहाड़ छिंगहाइ तिब्बत पठार के मध्य में खड़ा है ,जिस की समुद्र सतह से औसत ऊंचाई 6000 मीटर है ।थांगकुला की सब से ऊंची चोटी कलातान्तुंग है ,जिस की ऊंचाई 6621 मीटर है । वह चीन की सब से बड़ी नदी यांगत्सी नदी का उद्गम स्थल है । छिनलिंग पहाड़ : छिनलिंग पहाड़ उत्तर पश्चिम चीन के कानसू प्रांत के पूर्वी भाग से शुरू होकर मध्य चीन के हनान प्रांत के पश्चिम भाग तक चलता है ।समुद्र सतह से उस की औसत ऊंचाई 2000-3000 मीटर है ,जिस की सब से ऊंची चोटी थाइपाई की ऊंचाई 3767 मीटर है । छिनलिंग पहाड़ उत्तर व दक्षिण चीन के बीच एक महत्वपूर्ण भौगोलिक विभाजन रेखा समझा जाता है । ताशिंगएनलिंग पहाड़ : ताशिंगएनलिंग पहाड़ उत्तर पश्चिमी चीन में खड़ा है । उत्तर से दक्षिण तक उस की लम्बाई 1000 किलोमीटर है ,जिस की समुद्र सतह से औसत ऊंचाई 1500 मीटर है ।ताशिंगएनलिंग की सब से ऊंची चोटी हुंगकांगल्यांग की ऊंचाई 2029 मीटर है । थाइहांग पहाड़ : थाइहांग पहाड़ पीली मिट्टी पठार के पूर्वी किनारे पर स्थित है ।उत्तर से दक्षिण तक उस की लम्बाई चार सौ किलोमीटर से अधिक है और समुद्र सतह से उस की औसत ऊंचाई 1500-2000 मीटर है ।उस की सब से ऊंची चोटी लघु वुथाइ की ऊंचाई 2882 मीटर है। छील्यान पहाड : छील्यान पहाड़ छिंगहाइ तिब्बत पठार के उत्तर पूर्वी छोर पर खड़ा है , जो समुद्र सतह से औसतः 4000 मीटर ऊंचा है और उस की सब से ऊंची चोटी की ऊंचाई 5547 मीटर है । हङत्वानशान पहाड : हङत्वानशान पहाड़ छिंगहाइ तिब्बत पठार के दक्षिण पश्चिम में स्थित है ,जो समुद्र सतह से औसतः 2000-6000 मीटर ऊंचा है ।हङत्वान्शान पहाड़ की सब से ऊंची चोटी कुंग्गा की ऊंचाई 7556 मीटर है । थाइवान पर्वत : थाइवान पर्वत थाइवान द्वीप के पूर्वी भाग में खड़ा है ,समुद्र सतह से उस की ऊंचाई 3000-5000 मीटर है ।उस की सब से ऊंची चोटी युशान की ऊंचाई 3952 मीटर है । इन के अलावा ,चीन में ह्वांगशान ,थाइशान ,हङशान , सुंगशान और इत्यादि मशहूर पहाड़ हैं ।
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040