उन्होंने कहा कि 11 जुलाई की रात को जापान स्थित चीनी दूतावास को एक चीनी नागरिक की सहायता सूचना मिली, जो उनकी दो बेटियां जापान के योकोहामा में लापता हो गई थीं । इसके बाद चीनी दूतावास ने जल्द ही जापान की पुलिस और संबंधित विभागों से इस मामले में छानबीन करने का अनुरोध किया। जापानी पुलिस ने 14 जुलाई को दोनों लड़कियों के शव बरामद किये।
जापान स्थित चीनी दूतावास इस मामले पर नजर बनाए हुए रखा है।
(मीरा)