गौरतलब है कि काबुल के उत्तरी क्षेत्र में 3 जून की शाम सिलसिलेवार बम विस्फोट हमले हुए। कम से कम 3 आत्मघाती हमलावर अंतिम संस्कार में भाग ले रहे लोगों के बीच जाकर छिप गये। उन्होंने क्रमशः अपने शरीर पर बंधे बम को उड़ा दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले से कम से कम 20 लोगों की मौत हुई और 87 घायल हुए। अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला समेत कई राजनीतिज्ञ घटनास्थल पर मौजूद थे। अब्दुल्ला सौभाग्यवश बच गए।
(श्याओ थांग)