पाक सेना के न्यूज़ ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक बीते दो दिनों में सुरक्षा बल ने खुफिया सूचना के अनुसार पूर्वी बलूचिस्तान में सफ़ाया अभियान चलाया। सुरक्षा बल और गुफ़ाओं में छिपे कुछ आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 आतंकवादी मारे गये, जबकि सुरक्षा बल के 5 सैनिक घायल हुए।
बयान में कहा गया कि उस समय ये आतंकवादी आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे, लेकिन बयान में और विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। स्थानीय मीडिया ने सरकारी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ये आतंकवादी आईएस के अधीन हैं।
(श्याओ थांग)