श्रीलंका में भारी बारिश, कम से कम 19 लोगों की मौत
  2017-05-26 18:19:43  cri

हाल के दिनों में श्रीलंका के मध्य व दक्षिण भाग में लगातार भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन हुए, जिससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग लापता हुए।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक श्रीलंका के मध्य व दक्षिण भाग में हम्बनटोटा, रत्नापुरा, केलुटारा आदि क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। महज़ रत्नापुरा और केलुटारा में ही सात बार भूस्खलन हुआ।

अब स्थानीय सरकार ने राहत कार्य के लिए बचाव टीम भेजी है और स्थानीय लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकालने में मदद कर रही है।

(नीलम)