अफगान नेशनल आर्मी और तालिबान के बीच संघर्ष
  2017-05-26 11:36:39  cri

अफगान मीडिया की 25 मई की रिपोर्ट के अनुसार अफगान नेशनल आर्मी ने 24 तारीख की रात दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान के साथ संघर्ष किया, जिसमें तालिबान के 8 सदस्य और नेशनल आर्मी के 13 सैनिक मारे गए।

रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के सैंकड़ों सदस्यों ने 24 तारीख की रात इस प्रांत के मैवांद क्षेत्र में वहां तैनात अफगान नेशनल आर्मी पर हमला किया। कई घंटों की लड़ाई में तालिबान के सदस्य पीछे हटे। तालिबान के 8 सदस्य मारे गये और अन्य 23 घायल हुए हैं। उधर नेशनल आर्मी के 13 सैनिक मारे गए और 8 घायल हुए हैं।

यह एक हफ्ते में कंधार प्रांत पर तालिबान का दूसरा हमला है।

(वनिता)