ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने 29 जुलाई को कहा कि ब्राजील जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन को महत्व देता है और इसे ब्राजील की अंतरराष्ट्रीय छवि को सुधारने के अवसर के रूप में देखता है।
तेमेर ने कहा कि ब्राजील में राष्ट्रपति के खिलाफ चल रहे महाभियोग से पूरी दुनिया चिंतित है। जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन ब्राजील के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि को सुधारने का अवसर है।
चीन और ब्राजील के भावी संबंधों को लेकर तेमेर ने कहा कि कार्यवाहक सरकार व्यापक विदेश नीति अपनाएगी।
हाल ही में विदेशी एथलीटों व पर्यटकों द्वारा रियो डी जनेरियो में हिंसा की शिकायतों और आतंकी खतरों को लेकर तेमेर ने कहा कि वह ओलंपिक खेलों की सफलता के प्रति आश्वस्त हैं।
(नीलम)