चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 16 सितंबर को मालदीव की राजकीय यात्रा समाप्त की, उन्हें विदा करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन और पत्नी हवाई अड्डे पहुंचे।
हवाई अड्डे के वीआईपी कक्ष में दोनों देशों के राजाध्यक्ष दंपतियों ने स्नेहपूर्ण माहौल में बातचीत की।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि मेरी मौजूदा मालदीव यात्रा बहुत सफल रही। चीनी जनता के प्रति मालदीव जनता की गहरी भावना ने हम पर सुनहरी छाप छोड़ी। मैंने राष्ट्रपति यामीन के साथ निर्णय लिया कि चीन-मालदीव संबंध को भविष्य के उन्मुख सर्वांगीर्ण मित्रवत और सहयोगी साझेदार संबंधों तक पहुचाएंगे। साथ ही हम दोनों के बीच द्विपक्षीय वास्वतिवक सहयोग से जुड़ी सिलसिलवार सहमतियां हासिल हुईं। दोनों देशों के सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए मैं चीन के संबंधित विभागों से आग्रह करूंगा, ताकि शीघ्र ही इनको बखूबी अंजाम दिया जा सके।
यामीन ने कहा कि मालदीव शी चिनफिंग की यात्रा पर बड़ा ध्यान रखता है। मालदीव चीन संबंध के विकास को महत्व देने पर हम चीन का आभार करते हैं। राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत 21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण वाले प्रस्ताव से एशियाई देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। मालदीव इसमें सक्रिय रुप से भाग लेने को तैयार है। ताकि द्विपक्षीय सहयोग मज़बूत करते हुए मालदीव-चीन संबंध एक नई मंजिल पर पहुंच सकें।
(श्याओ थांग)