• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-25 13:41:32    
चीन में एड्स की स्थिति, चीन की सब से बड़ी झील

cri

आज के इस कार्यक्रम में कोआथ बिहार के सुनील केशरी, डी डी साहिबा, संजय केशरी, सीताराम केशरी,किशोर कुमार केशरी,सोनू कुमार केशरी,राज कुमार केशरी, रामपुरा भुल पंजाब प्रदेश के बलबीर सिंह,जयपुर राजस्थान के हमीदुल्ला और मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के मोहम्मद इस्तियाक के पत्र शामिल हैं.

कोआथ बिहार के सुनील केशरी, डी डी साहिबा, संजय केशरी,सीताराम केशरी,किशोर कुमार केशरी,सोनू कुमार केशरी,राज कुमार केशरी ने चीन में एड्स की स्थिति के बारे में प्रश्न पूछा है। रामपुराभुल पंजाब प्रदेश के बलबीर सिंह ने भी इस से मिलता-जुलता सवाल पूछा है। जयपुर राजस्थान के हमीदुल्ला ने भी ऐसा ही सवाल पूछा है कि एचआईवी औऱ एड्स के लक्षण क्या हैं ?

दोस्तो,चीन में पहला एड्स केस 23 जून 1985 को प्रकाश में आया जब उस दिन एक अमरीकी यात्री को पेइचिंग के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया.निदान के बाद पता चला कि वह एड्स रोगी था.एक हफ्ते के बाद उस की मौत हो गई.तब से 1987 तक चीन के 7 प्रांतों में एचआईवी से पीड़ित लोगों का पता चला.वे सब के सब विदेशी या प्रवासी चीनी थे.1988 में देश में कुल 32 एचआईवी पीड़ितों का पता लगाया गया .उन में 26 विदेशी थे और शेष 6 चीनी.इस के बाद एचआईवी के रोगियों की चीन में संख्या बढती गयी है.सन् 2005 की जनवरी में चीनी स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्रालय,संयुक्त राष्ट्र एड्स रोकथाम कार्यालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2005 के अंत तक चीन में एचआईवी से पीड़ित और एड्स रोगियों की संख्या करीब 6 लाख 50 हजार तक जा पहुंची ,जिन में से कोई 75 हजार लोग एड्स रोगी हैं.2005 में करीब 70 हजार लोग एचआईवी से ग्रस्त हुए हैं और लगभग 25 हजार एड्स रोगियों की मौत हो गई.चीन में भी एड्स के संक्रमण की सब से अधिक संभावना सेक्स,प्रसव और इंजेक्शन से मादक द्रव्यों के सेवन के समय होती है।

एड्स की रोकथाम के लिए चीन सरकार ने 1987 में एक अधिनियम जारी किया था.1996 में एक सरकारी एड्स रोकथाम कमेटी कायम हुई.1998 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक 12 वर्षीय कार्यक्रम में एचआईवी पीड़ियों की संख्या को वर्ष 2010 तक 15 लाख के स्तर पर नियंत्रित करने का लक्ष्य रखा.चीन हर साल की पहली दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाता है और लोगों में एड्स के प्रति जागरुकता उजागर करने के लिए प्रचार-प्रसार के तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है।

एचआईवी संक्रमित किसी व्यक्ति में तीन से दस साल तक आम तौर पर कोई लक्षण नहीं दिखाई देता.यदि संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत हुई तो यह अवधि और लम्बी हो सकती है.हालांकि उस में कोई लक्षण नहीं दिखाई देता,तब भी वह व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को एड्स के विषाणु संक्रमित कर सकता है।

किसी व्यक्ति को एड्स का मरीज तब कहते हैं जब उस में कम से कम 2 बड़े और 1 छोटे लक्षण दिखाई दें.एड्स मरीजों में डायरिया की शिकायत सामान्य है.यदि बार-बार डायरिया हो और वजन भी तेजी से घट रहा हो तो मरीज को एड्स होने की संभावना हो सकती है.लगातार बुखार रहना और रात में पसीना अधिक आना भी एड्स का लक्षण हो सकता है.छोटे लक्षणों में लगातार खांसी रहना और सामान्य दवाओं से नहीं ठीक होना,लिम्फ नोडस का बढ जाना आदि एडस के लक्षण हो सकते हैं।

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के मोहम्मद इस्तियाक पूछते हैं कि चीन की सब से बड़ी झील कौन सी है?

चीन की सब से बड़ी मीठे पानी वाली झील पोयांग झील है.वह पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत के उत्तरी भाग में स्थित है.उस का क्षेत्रफल 3583 वर्गकिलोमीटर है और उस का आकार एक भीमकाय तुंबी जैसा है.कानच्यांग,श्यूश्वे,पोच्यांग,शिंगच्यांग और ऊच्यांग आदि 5 नदियों का पानी इस झील में मिल जाता है और फिर यह पानी झील से बाहर निकलकर चीन की सब से बड़ी नदी यांग्त्सी यानी छांगच्यांग नदी में जा मिलता है।

पोयांग झील दो भागों में विभाजित है.उत्तरी भाग संकीर्ण है और जल-मार्ग के काम आता है.दक्षिणी भाग ही झील का मुख्य अंश है.यांग्त्सी नदी में जब बाढ़ आती है,तो बाढ़ का पानी इसी झील में समा जाता है.इसलिए बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में इस झील की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।

पोयांग झील के आसपास दसियों छोटी बड़ी झीलें भी हैं.इन सभी झीलों का पानी उष्ण है औऱ उन में शैवाल आदि की बहुतायत है.सो जलजन्तुओं को ये झीलें बड़ी रास आती हैं.पोयांग झील में सौ से अधिक प्रजातियों की मछलियां पायी जाती हैं.यहां कार्प मछली का सर्वाधिक उत्पादन होता है और सीप आदि भी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं.इस झील के किनारे के क्षेत्रों में धान,गेहूं,सोयाबीन और जूट की खूब पैदावार होती है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040