|
आज के कार्यक्रम में मैं हमारे प्यारे श्रोताओं को चीन की मुख्य भूमि के एक मशहूर गायन दल --- फिलहार्मोनिक दल के पहले एल्बम दूर जाना के बारे में कुछ परिचय करूंगी। सब से पहले आप सुनिये फिलहार्मोनिक गायन दल द्वारा प्रस्तुत एक गीत, नाम है शर्द की बाल कथा।
गीत 1 शर्द की बाल कथा
गीत में कहा जाता हैः
शर्द में पत्ते झड़ते हैं एक के बाद एक ,
मेरे दिल में यादों की लहर उमड़ती है अटूट अनंत ।
तुमारे शरीर से सटे रहने का अनुभव जैसा कल का हो ,
जी चाहता है कि वह कभी नहीं लोप जाता हो ।
तुम्हारी आंखों में प्यार लबालब था
शीतल रात में याद भी खामोश ।
यादों की लहरों में डूबे पल पल गुजराती हूं
शर्द की बाल कथा कब साकार हो सकती हो ।
श्रोता दोस्तो, आप सुन रहे हैं फिलहार्मोनिक दल द्वारा जारी अपने पहले एल्बम में एक गीत, शीर्षक है शर्द की बाल कथा। कविता सरीखा गीत के बोल रोमांटिक वातावरण बना देता है , प्रमुख गायिका श्यू ली की सुरीली आवाज में प्यार की ध्वनि दिल को गहरा भी छू लेता है ।
दोस्तो, अब आप ने सुना है फिलहार्मोनिक दल द्वारा प्रस्तुत गीत शर्द की बाल कथा। फिलहार्मोनिक गायन दल की स्थापना वर्ष 2003 में हुई , जो एक पोप्यूला म्युजिक समुहगान दल है, जिस में गायिका सुश्री श्यू ली और गिटार वादक श्री वांग छो प्रमुख हैं। गायिका श्यू ली की आवाज बहुत विशेष, लहरेदार और प्रबल है। गाना गाने के अतिरिक्त, अभिनय कला सीखने वाली श्यू ली अपने सुंदर शरीर और श्रेष्ठ अभिनय कौशल के कारण विज्ञापन कंपनियों का मनपसंद मॉडल भी बन गयी है। वर्ष 2004 में आसमानी नगर नामक टीवी नाटक में सफल अभिनय से वह एशिया में लोकप्रिय हो गयी । गिटार वादक श्री वांग छो ने फिलहार्मोनक दल में भाग लेने से पहले चीन के अनेक नामी गायिकाओं और गायकों के लिये गाने लिखे थे और कुछ फिल्मों के लिये पाश्य संगीत भी रचित किए।
गीत 2 दूर जाना
श्रोता दोस्तो, फिलहार्मोनिक दल स्थापित होने के बाद श्यू ली और वांग छो ने दो सालों की तैयारी के बाद वर्ष 2005 में पहला एल्बम दूर जाना जारी किया। अब आप जो सुन रहे हैं , वह इस एल्बम का प्रमुख गीत दूर जाना है , जिस में आधुनिक व क्लासिक म्यूजिक का सुन्दर मिश्रण हुआ है। गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः
मुझे सिर्फ तुम्हारा एक वायदा चाहिये
चाहे तुम सच बोलते हो या झूठ
मेरे दिल में वह बेजोड़ दूर प्रदेश है
सुर्य की ओर मुख करते मैं निहारती हूं ।
मुझे सिर्फ तुम्हारा एक वायदा चाहिये
चाहे तुम सच बोलते हो या झूठ
मैं तुम्हारे साथ दूर दूर जाना चाहती हूं
दोस्तो, अभी आप ने फिलहार्मोनिक दल द्वारा गाये गये दूर जाना नामक गीत सुना है। एल्बम दूर जाना में शामिल 11 गीतों के बोल और धुन करीब सभी वांग छो द्वारा रचित किए गये हैं । हालांकि इस एल्बम के मुख्य गीत रोक म्यूजिक पर है , फिर भी कुछ अलग शैली के गीत भी इस में शामिल है। घेराबंदी से मुक्त नामक गीत एल्बम का एक भावना वर्णिय गीत है। आप सुनिये यह गीत ।
गीत 3 घेराबंदी से मुक्त
गीत के बोल हैः
अंधेरे आकाश में काला बादल उमड़ा ,
बारिश हो रहा है जो खट्टा लगता ।
मैं अकेले रह गयी ,तुम चला गया
न मैं रही , न तुम रूका ,
क्या संबंध है हमारा ।
मैं घेराबंदी में क्यों न बंद हूं
मुझे किसी की सांत्वने की जरूरत नहीं ।
तुम को नमस्ते कहूंगी
मेरा दिल कभी टूटेगा नहीं ।
श्रोता दोस्तो, अब आप ने सुना फिलहार्मोनिक दल के नये एल्बम में घेराबंदी से मुक्त नामक गीत। उन के इस एल्बम में गिटार वादक वांग छो ने गीत रचने के अलावा पहली बार गायिक श्यू ली के साथ तीन गीत भी गाये। अगला गीत आप सुनिये श्यू ली और वांग छो द्वारा गाया गया गीत फिल्म । इस गीत में ब्रिटिश रोक शैली के आधार पर हिप होप का राग भी शामिल है।
गीत 4 फिल्म
गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः
पुरानी जगह पर तुम फिर दिखे
मैं जानती हूं यह तुम्हारा पाखंड,
बीता समय फिल्म की तरह मेरी याद में ।
समय गुजरते सब कुछ बदला
वर्षा के बाद जो इंद्रधनुष निकला ,
वह मुझ से दूर दूर ठहरा ।
|