• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-04 16:00:22    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 85 वर्ष हो गयी

cri

पहली जुलाई चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का जन्मदिवस है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी स्थापना के वक्त से ही जनता के सुखमय जीवन की खोज को उपना उद्देश्य माना । वर्ष 1921 में जब उस की स्थापना हुई , तब चीनी समाज बहुत डांवांडोल की स्थिति में था । देश के भीतर अनेक सैन्यवादियों के बीच युद्ध चल रहा था , और देश के बाहर के साम्राज्यवादी देश भी चीन में प्रवेश पाने की कोशिश में थे । चीनी जनता की स्थिति बहुत विकट थी । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी स्थापना के बाद सारी जनता का सामंतवाद और साम्राज्यवाद से संघर्ष के लिए आह्वान किया, और एक नये चीन की नींव रखी । इस के बाद चीन के विभिन्न जातियों के लोग सचमुच अपने देश के मालिक बन गये । इसी लिए चीनी लोग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अपनी मां मानते हैं और गीतों के जरिए अपनी इस महान मा की प्रशंसा करते

नहीं थकते ।

गीत--- मैं गाती हूँ अपनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए  

इस समय आप सुन रहे हैं,तिब्बती गायिका छाइ तान चो मा द्वारा गाया गीत " मैं गाती हूँ अपनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए "। तिब्बती गायिका छाई तान चो मा सिर्फ़ चीन के तिब्बबत स्वायत्त प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में लोकप्रिय हैं ।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

मैं गाती हूँ अपनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए

कम्युनिस्ट पार्टी है मेरी अपनी मां 

मां ने मुझे दिया शरीर

कम्युनिस्ट पार्टी मेरे रास्ते को देती है रोशनी  

गत शताब्दी के 70 वाले दशक के अंत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने देश में सुधार और खुले द्वार की नीति लागू की । इस के बाद चीनी लोग आर्थिक विकास में जुट गए हैं । कोई बीस सालों के निर्माण के बाद चीन में भारी परिवर्तन आया और चीनी जनता का जीवन स्तर उन्नत हो गया है । पर एक लम्बे अरसे से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य स्वयं को जनता का दास मानते रहे हैं और हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहे हैं । चीनी जनता अपनी सेवा करने वाले कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलेगी । वह उन्हे कैसे याद करती है , सुनिए गीत "जनता के दास" में।  

गीत---जनता के दास

गीत कहता है 

बहुत विशेष है एक नाम

उस की याद कर लोगों को मिलती है प्रेरणा

एक चेहरा है बहुत स्नेहिल

उसे देखकर दिल में उठता है जोश 

इस नाम के लोग करते हैं जनता के लिए योगदान

इस चेहरे वाले लोग लगे रहते हैं जनता को सुख देने में

दिल सदा रहा है प्रभावित

इस लिए कि वे हन जनता के अच्छे दास हैं

यह है गीत "जनता के दास", जिस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की गयी है, वे जनता की सेवा में जुटे रहते हैं । इस लिए चीनी जनता उन की आभारी है ।

पिछले 85 वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीनी जनता को नेतृत्व दे कर चीन को एक नये दौर में प्रविष्ट कराया । युद्ध रहा हो, या शांति का समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के जनता के संघर्ष में सब से पहले स्थान पर रहे हैं , और जनता को भरोसा देते आए हैं । उन कीजनता और देश बीच अपनी विशेष भूमिका हैं । इसी लिए चीनी जनता अपनी पार्टी को प्यार करती है । सुनिए , एक और गीत । नाम है"किस के लिए"।

गीत---किसी के लिए

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है 

तुम जुटे रहे हो काम में

पता नहीं कौन हो तुम,

लेकिन मालूम है

काम किसी के लिए कर रहे है

किस के लिए ? 

वसंद में बगीचे की सुन्दरता के लिए

सुनहरी फ़सल के लिए शरद में

अपनी युवाशक्ति का योगदान तुम करते हो

सिर्फ़ जनता के सुख के लिए

कौन हो तुम

तुम हो हमारी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के जन्मदिवस पर हम सभी चीनी लोग उसे शुभकामनाएं देते हैं । हम सदा अपनी पार्टी को प्यार करते रहे हैं , क्योंकि वह हमेशा जनता के लिए सोचती है , और उस की सेवा करती है । आशा है कि हमारी पार्टी के नेतृत्व में हमारा चीन और शक्तिशाली होगा और चीनी जनता का जीवन और बेहत्तर।