• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-07 09:47:00    
"दो तितलियां "समेत कई चीनी गीत

cri

हाल में चीन के विभिन्न स्थानों में जगह जगह दो तितलियां नाम का एक गीत सुनाई देता है। यह लयदार मधुर गीत फिलहाल चीन में बहुत लोकप्रिय है। गीत गाने वाले गायक फांग लोंग की आवाज भी बहुत बुलंद व जोशीली है। सुनिये,श्री फांग लोंग द्वारा गाया गया यह गीत दो तितलियां

गीत के बोल हैः

प्यारी तितली , तुम धीरे धीरे उड़ो

गुलाब फूल पर की कांटों से बच दो

प्यारी तितली, तुम मेरे साथ उड़ो

झाड़ी को पार कर झरने का पानी देखो

प्यारी तितली, नाचो झूमो

प्यार की दुनिया में कभी अंधेरा नहीं आता

तुम मेरे साथ उड़ो झूमो

जग संसार से दूर रहो

हम हमेशा साथ साथ रहें।

गायक फांग लोंग चीन के उत्तरपूर्व भाग से आए हैं। वर्ष 2004 में उन्होंने यह दो तितलियां नामक गीत गाया, जिस ने उन्हें चीन में तुरंत लोकप्रिय बनाया । फांग लोंग का नाम भी रातों रात देश भर में नामी गिरामी हो गया । फांग लोंग की बुलंद और बलवान आवाज ने लोगों का दिल जीता। वर्ष 2005 में फांग लोंग ने दो तितलियां के नाम से अपना अल्बम प्रकाशित किया, जिस में मेरा घर उत्तर पूर्व चीन में नामक गीत है, जिस ने अपनी जन्म भूमि पर फांग लोंग की गहरी भावना व्यक्त की। दोस्तो, आप सुनिये फांग लोंग का यह गीत मेरा घर उत्तर पूर्व चीन में है।

गीत---मेरा घर उत्तर पूर्व चीन में

सुश्री जाओ वेइ चीन में बहुत मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका है। सीनेमा क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्होंने गाने के क्षेत्र में कदम रखा और अपना अल्बम भी प्रकाशित किया । उन के अल्बम में शामिल विभिन्न गीत उन की मीठी और सुरीली आवाज में बहुत मनमोहक और मजेदार हुए । तो आइए सुनिए, जाओ वेई की आवाज में गीत धीरे धीरे

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः

तुम मुड़कर सड़क पर चल आयी

सूरज की धूप में आंखों में आंसू चमकी

विछुद का वक्त दोबारा हुआ

विफलता भी असाध्य हो गयी

तुम्हारी मुस्कान धीरे धीरे लुप्त हुई

प्यार भी धीरे धीरे गायब हो गया ।

मेरा दिल बर्फ से ठंड पड़ा

मिथ्या फिर नहीं आया ।

सुनिये, यीरन समुहगान दल द्वारा गाया गीत---मां

यीरन समुहगान दल यी जाति के तीन युवाओं से गठित है, जिन की गायन शैली में उन की जाति यी की ज्वलंत विशेषता लिए हुई है। मां नाम के उन के इस गीत में पश्चिम के रॉक संगीत तथा कंट्री म्यूजिक के साथ यी जाति की शैली का अद्भुत मिश्रण है, जो जातीय परम्परा के साथ आधुनिक युग की तेज रफतार का भाव प्रदान करता है । उन के मां नामक गीत में मां के प्रति गहरी स्नेह भावना व्यक्त हुई है ।

गीत बोलता हैः

मां, मेरी प्यारी मां,

मेरा ख्याल हर वक्त तुम करती हो.

मेरी याद हमेशा तुम को सताती है

तुम से मैं परवान चढ़ा हूं

मुझे शिक्षा दी है तुम ने ।

तुम्हारी कड़ी मेहनत से मेरा विकास हुआ,

तुम्हारा प्यार कभी नहीं भूलूंगा,

तुम अबूझ मशाल हो

अंधेरे में भी राह गुम नहीं रहूंगा ।

गीत---कभी नहीं छोड़ूंगी

सुश्री थ्यान जङ चीनी संगीत क्षेत्र में सब से लोकप्रिय गायिकाओं में से एक हैं। उन की आवाज बहुत भारी और आकर्षक है। पिछली शताब्दी के अस्सी वाले दशक से आज तक वे चीन में बहुत लोकप्रिय रहीं। कभी नहीं छोड़ूंगगी नाम का गीत उन का प्रतिनिधित्व रखने वाला गाना है, जिस ने आधुनिक समाज में लोगों में प्यार से अमिट चाह व्यक्त हुई है ।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः

हर रात मैं एकांत में हूं

हर शाम इंतजार में

हर मुलाकात के समय

मुझे तुम्हारी आंख देखने का डर है

मेरी मुस्कान के पीछे दुख की आंसू छुपी है

संसार व समय क्यों न बदला

तुम्हारा प्यार मेरे दिल में है

क्या तुम जानते हो

मैं इस सामान्य जीवन से ऊपर उठना चाहती हूं

मेरा उत्साह कभी नहीं बूझेगा

भविष्य की आस कभी नहीं छोड़ूंगी ।